Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटज चाहिए | Army Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटज चाहिए | Army Ke Liye Kitne Percentage Chahiye: हर साल लाखों करोड़ों विद्यार्थी आर्मी में जाने के लिए आवेदन करते हैं और वह अपने लगन के साथ मेहनत करते हैं ताकि वह आगे जाकर के आर्मी की पद हासिल करके देश की सेवा कर सकें।

आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटज चाहिए | Army Ke Liye Kitne Percentage Chahiye
आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटज चाहिए | Army Ke Liye Kitne Percentage Chahiye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय सेना में काम करना एक अच्छी नौकरी ही नहीं इसके अलावा युवाओं का सम्मान गौरव तथा प्रतिष्ठा एवं एक अच्छी करियर लाइफस्टाइल तथा वेतन आदि जैसे काफी चीजों की सुविधाएं होती है।

ऐसे में हमारे भारतीय युवक द्वारा आयोजित भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए अक्सर हमारे भारतीय युवाओं के दिमाग में अक्सर ऐसा सवाल चलता हैं कि आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटेज लाना होता है, आर्मी में जॉब पाने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए? आर्मी की सैलरी कितनी होती है आदि।

आज मैं आपको आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंट चाहिए इसके बारे में विस्तारपूर्वक से बताने वाले हैं यदि आप भी 1 अप्रैल 1995 में स्थापित 125 वर्ष पुराने संगठन में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आर्मी से संबंधित जानकारी आपको पूर्ण रूप से प्राप्त हो सके।

Table of Contents

आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटज चाहिए (Army Ke Liye Kitne Percentage Chahiye)

आर्मी में जाने के लिए युवाओं को 10वीं कक्षा में कम से कम 45 परसेंटेज लाना अनिवार्य होता है।

  • दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक लाना होता है।
  • 12वीं कक्षा में पीसीबी सब्जेक्ट के साथ 60% अंक लाना अनिवार्य होता है तभी जाकर के उम्मीदवार भारतीय आर्मी के लिए पात्र होंगे।

12वीं पास की हो वे ही आवेदन के लिए एलिजिबल हैं. विभिन्न राज्य/केंद्रीय बोर्डों के पीसीएम प्रतिशत की गणना के लिए एलिजिबिलिटी शर्त केवल बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी. उम्मीदवार जेईई (मेन्स) 2022 में भी उपस्थित हुए हो

इंडियन आर्मी क्या होता है? (Indian Army Kya Hota Hai In Hindi)

इंडियन आर्मी हमारे भारतीय युवाओं द्वारा आयोजित भारतीय सेना जो कि 1 अप्रैल 1995 अर्थात 125 वर्ष पुराना एक संगठन है। जो हमारे देश की रक्षक के रुप में कार्य करते हैं। भारतीय सेना को मुख्य तीन सेनाओं में विभाजित किया गया है-

  • जल सेना (Indian Navy)
  • थल सेना (Indian Army) 
  • वायु सेना (Indian Airforce) ।

इन भारतीय सेना संगठनों को भारत के सबसे बड़ा अंक माना जाता है थल सेना का प्रधान सेनापति राष्ट्रपति होता है इसके उत्तरदायित्व थल सेना के अध्यक्ष के हाथों में निर्धारित होता है जिनके पास चार सितारा जनरल स्तर की पद होते हैं। 

आर्मी में जाने के लिए पद (Army Job List In Hindi)

आर्मी में जाने के लिए काफी सारे पद होते हैं जिनमें से कुछ पदें इस प्रकार से हैं-

  • नॉन कमिश्नर ऑफिसर
  • कमिश्नर ऑफिसर
  • जूनियर कमिशनर ऑफिसर
  • सिपाही
  • नायक
  • सूबेदार
  • कैप्टन
  • सूबेदार मेजर
  • लेफ्टिनेंट कर्नल
  • लांस नायक
  • नायब सूबेदार
  • हवलदार
  • मेजर
  • लेफ्टिनेंट
  • जनरल
  • मेजर जेनरल
  • ब्रिगेडियर
  • लेफ्टिनेंट जनरल
  • कर्नल
  • फील्ड मार्शल

इंडियन आर्मी कैसे बनें (Indian Army Kaise Bane)

इंडियन आर्मी बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बारहवीं कक्षा PCB से मान्यता प्राप्त करना होता है मान्यता प्राप्त करने के पश्चात इंडियन आर्मी के लिए आवेदन करके तीन प्रकार के टेस्ट देना होता है जो कि इस प्रकार से है-

  1. फिजिकल टेस्ट
  2. लिखित टेस्ट और
  3. मेडिकल टेस्ट शामिल होते हैं।

फिजिकल टेस्ट (Physical Test)

फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों का दोड़, लंबी कूद, ऊंचा कुद और गोला फेक कराया जाता हैं।

  • 16 मीटर की दौड़ कराई जाती है जिसमें 5 मिनट 40 सेकंड में दूरी तय करना होता है।
  • 12 फीट की ऊंची कूद कराई जाती है
  • 3.5 फीट लॉन्ग जंप कराया जाता है

जब उम्मीदवार इन सारी फिजिकल टेस्ट में मान्यता प्राप्त कर लेते हैं इसके पश्चात उन्हें मेडिकल टेस्ट देना होता है।

मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवार के शरीर से संबंधित हर अंग का परीक्षण किया जाता है जैसे कि

  • सर्वप्रथम आंखों की जांच किया जाता है।
  • दोनों कानों की जांच किया जाता है।
  • ब्लड ग्रुप की जांच किया जाता है तथा
  • आवाज की जांच किया जाता है।

Note:- उम्मीदवार के अंदरूनी चोट या शरीर में कहीं फैक्चर है तो उन्हें इंडियन आर्मी में दाखिला नहीं लिए जाते हैं। 

लिखित परीक्षा (Written Test)

फिजिकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट में मान्यता प्राप्त करने के पश्चात 4 विषयों की लिखित परीक्षा देना होता है लिखित परीक्षा में मान्यता प्राप्त करने के पश्चात हे उम्मीदवार इंडियन आर्मी के लिए पात्र होंगे।

  • General Science में 40 प्रश्न होते हैं जबकि 30 नंबर अंकित किये जाते हैं।
  • General Knowledge से 30 प्रश्न होते हैं जिसमें 30 नंबर अंकित किए जाते हैं। 
  • Mathematics और Reasoning से 30 प्रश्न होते हैं जिसमें 30 नंबर अंकित किए जाते हैं।

लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम विवरण

बिषय प्रश्न अंक 
जनरल नॉलेज3030
जनरल साइंस4030
मैथमेटिक्स और रिजनिंग3030
कुल 10090

Note:– लिखित परीक्षा 1 घंटे तथा 100 नंबर की होती है।

इंडियन आर्मी के लिए उम्र सिमा (Indian Army Age Limit In Hindi)

इंडियन आर्मी में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु साडे 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष तक की होनी चाहिए। जो कि अलग-अलग बरगी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होता है यह एक निर्धारित उम्र सीमा होता है जो इस प्रकार से है–

पदउम्र सीमा
मेस कीपर तथा हाउस कीपर17.5 से 21 वर्ष 
सैनिक17.5 से 21 वर्ष 
सैनिक टेक्निकल 17.5 से 23 वर्ष 
सैनिक Clerk17.5 से 21 वर्ष 
सैनिक सेना चिकित्सा कोर17.5 से 21 वर्ष 
सैनिक रिमाउंट पशु चिकित्सा कोर17.5 से 23 वर्ष 
जूनियर कमीशंड ऑफिसर कैटरिंग27 से 21 वर्ष 
सैनिक ट्रेड्समैन17.5 से 23 वर्ष 
सिपाही फार्मा19 से 25 वर्ष 
जूनियर कमीशंड अधिकारी धार्मिक शिक्षक25 से 34 वर्ष 

इंडियन आर्मी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए। (Indian Army Ke Liye Hight)

इंडियन आर्मी में जाने के लिए उम्मीदवार कि ऊंचाई कम से कम 169 सेंटीमीटर यानी कि 5.5 फीट होने चाहिए जबकि इंडियन आर्मी के लिए महिलाओं कि ऊंचाई कम से कम 150 सेमी की हाइट होनी चाहिए तभी जाकर के इंडियन आर्मी में भाग लिया जा सकता है।

इंडियन आर्मी की सैलरी कितनी होती है?

इंडियन आर्मी की सैलरी लगभग 21,700 से लेकर के लगभग 2,50,000 तक की होती है जबकि इंडियन आर्मी की सैलरी उनके पद के आधार पर होता है यानी कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है।

इंडियन आर्मी सैलरी पाठ्यक्रम विवरण

इंडियन आर्मी भर्तीनिर्धारित सैलरी
नायकलगभग 5200 – 20200
लांस नायकलगभग 5200 – 20200
सिपाहीलगभग 5200 – 20200
मेजरलगभग 15600 – 39100
मेजर जनरललगभग 37400 – 67000
हवलदारलगभग 5200 – 20200
लेफ्टिनेंट जनरललगभग 37400 – 67000
लेफ्टिनेंट कर्नललगभग 37400 – 67000
लेफ्टिनेंटलगभग 15600 – 39100
कैप्टनलगभग 15600 – 39100
कर्नललगभग 37400 – 67000
सूबेदारलगभग 9300 – 34800
सूबेदार मेजरलगभग 9300 – 34800
नायाब सूबेदारलगभग 9300 – 34800
ब्रिगेडियरलगभग 37400 – 67000

इंडियन आर्मी कि तैयारी कैसे करें (Indian Army Ki Taiyari Kaise Kare)

इंडियन आर्मी कि तैयारी प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार से है:–

  • 10वीं कक्षा में मान्यता प्राप्त करना होता है।
  • 12वीं कक्षा से मान्यता प्राप्त करनी होती है।
  • कमजोर सब्जेक्ट में ज्यादा समय व ज्यादा ध्यान देना जरूरी होता है।
  • जब आप परीक्षा में पास हो जाते हैं इसके बाद आपको दौड़ने का प्रैक्टिस करना होता है तथा ऊंची कूद, लंबी कूद में प्रैक्टिस करना जरूरी होता है।

FAQ’S:– आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटज चाहिए | Army Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

Q 1: आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

Ans– आर्मी में जाने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 60% अंक लाना अनिवार्य होता है।

Q 2: आर्मी में जाने के लिए कितने उम्र चाहिए?

Ans– आर्मी में जाने के लिए न्यूनतम 17.5 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष तक की होनी चाहिए जब कि अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है।

Q 3: आर्मी में जाने के कितनी सैलरी मिलती है?

Ans–  इंडियन आर्मी की सैलरी लगभग 21,700 से लेकर के लगभग 2,50,000 तक कि होती है।

Q 3: आर्मी के जाने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

Ans– आर्मी में जाने के लिए उम्मीदवार हाइट 169 CM होनी चाहिए  या यानी कि 5.5 इंच ऊंचाई होना चाहिए। 

Q 4: आर्मी में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

Ans– आर्मी में जाने के लिए महिला कर्मी की हाइट कम से कम 150 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। 

आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटज चाहिए | Army Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

2 thoughts on “आर्मी में जाने के लिए कितने परसेंटज चाहिए | Army Ke Liye Kitne Percentage Chahiye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *